मुस्लिमों ने की देश
की खुशहाली की कामना
हापुड़, सीमन : हापुड़ में बुधवार को बकरीद पर्व हर्षोल्लास के
साथ परम्परागत ढंग से मनाया गया और मुस्लिम भाइयों ने कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन
करते हुए घरों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। इस बार ईदगाह में नमाज नहीं हुई।
नायब शहर काजी मुफ्ती
मोहसीन ने भी मुस्लिमों से अपील की थी कि ईद की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें और
कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करें। हापुड़ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त रही।
जनपद हापुड़ की तीनों तहसील हापुड़, गढ़ व धौलाना को 12 सैक्टरों में बांट कर
मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई।
बकरीद पर मुस्लिम
भाइयों ने देश की खुशहाली व विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की।
चेयरमैन प्रफुल्ल
सारस्वत, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, रालोद के
जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप आदि नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम भाइयों को
ईद की मुबारक बाद दी।