पुष्पावती
पूठ गंगा आरती में शामिल हुए श्रद्धालु
हापुड़,
सीमन : जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गांव पुष्पावती
पूठ के गंगातट पर हरिद्वार व बृजघाट की तर्ज पर नियमित सांयकालीन गंगा आरती हो रही
है जिसमें रोजाना श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
बता
दें कि पुष्पावती पूठ महाभारतकालीन गंगा तथा जिसे नमामि गंगे द्वारा गंगा ग्राम
घोषित किया गया है अब आरती घाट का निर्माण पक्का कराया जा रहा है। 30 मीटर लंबे और
25 मीटर चौड़ा आरती प्लेटफार्म पर 2.25 करोड़ खर्च होंगे। याद होगा कि वर्ष-2021
के सावन मास के प्रथम सोमवार को पुष्पावती पूठ के गंगा तट पर गंगा आरती का शुभारंभ
किया गया था।