सूखे पेड़ से हादसे को खतरा
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर:यहां मेरठ रोड स्थित हापुड पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर शीशम का सूखा हुआ विशाल पेड़ हादसे को न्यौता दे रहा है और यह पेड़ कभी भी गिर सकता है।
बता दें कि मेरठ रोड पर एसपी नीरज कुमार जादौन तथा एएसपी सर्वेश मिश्र का कैंप कार्यालय तथा आवास के बाहर एक शीशम का सूखा हुआ पेड़ खड़ा हुआ है और वह कभी भी तेज हवा से गिर सकता है ।वन विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि दोनों पुलिस अधिकारी व अन्य लोग इस रास्ते से रोजाना गुजरते हैं।