युवक को झांसा देकर मोबाइल ले उड़े
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : एक बाइक पर सवार दो बदमाश एक मोबाइल बेचने के बहाने एक
युवक का मोबाइल झपट कर ले उड़े। यह मामला बुधवार की सुबह भीमनगर पुलिस चौकी से चंद
कदमों की दूरी का है। युवक ने भीमनगर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा से मदद की गुहार
भी लगाई परंतु नतीजा शुन्य निकला।
हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित पन्नापुरी का लख्खू बुधवार की सुबह नवीन मंडी
स्थल पर सब्जी मंडी जा रहा था कि लख्खू को सब्जी मंडी व पुलिस चौकी के पास बाइक सवार
दो बदमाशों ने अपना मोबाइल बेचने की पेशकश की और लख्खू के हाथ में मोबाइल डमी थमा
दिया। बदमाश लख्खू के हाथ से मोबाइल झपट कर ले उड़ा।
लख्खू ने बदमाशों द्वारा दिए गए मोबाइल को खोलकर देखा तो अखबार के कागज में
लिपटा हुआ कांच का टुकड़ा निकला।
पीड़ित युवक लख्खू भीमनगर पुलिस चौकी
पर तैनात पुलिस कर्मी के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। पुलिस कर्मी ने इधर-उधर
फोन भी किए, परंतु बदमाशों का सुराग नहीं मिला।