भाजपा की योजनाएं सर्व समाज के लिए

 भाजपा की योजनाएं सर्व समाज के लिए

हापुड़, सीमन: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को हापुड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को के विषय में सोच कर कार्य करती है आज कुछ विपक्षी दल भाजपा पर यह आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा केवल एक समाज को लेकर ही कार्य करती है लेकिन यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से मैं यह पूछना चाहता हूं क्या कोई ऐसी योजना भारत सरकार या प्रदेश सरकार ने बनाई कि जिसमें मात्र एक ही समाज का नाम लिया गया हो कि यह योजना केवल एक समाज के व्यक्ति को मिलेगी जो भी योजनाएं सरकार ने बनाई हैं उनमें सर्व समाज का आकलन करते हुए बनाई गई है हम सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है जिस पर वह केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को घेर सकें वे तो केवल जातीय भेदभाव पैदा करके यह स्थिति बुलाना चाहते हैं कि जिस से आने वाले विधानसभा में चुनाव में भाजपा को शिकस्त मिले लेकिन भाजपा  कार्यकर्ताओं ने अभी से ही यह स्पष्ट कर दिया है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी पुनः सूबे में सरकार बनने जा रही है। सर्व समाज का प्यार और विश्वास भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। यही कारण भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है।

इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं भेंट कर अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता बंधुओं से आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूती से जुटने का आव्हान करते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा अल्पसंख्यक समाज के हितों को लेकर हमेशा दृढ़ रहेगी।



Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image