हापुड़: नौ एंट्री में फिर घुस आया 22 टायरा ट्रक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ शहर में अक्सर नौ एंट्री में ट्रकों के घुसने का मामला सामने आ रहा है। एक और मामला मंगलवार की दोपहर को सामने आया जहां एक 22 टायरा ट्रक नौ एंट्री के समय अतरपुरा चौराहा तक घुस आया। हालांकि मौके पर EHapurNews की टीम जब मामले को कैमरे में उतारने लगी तो पुलिसकर्मी हरकत में आए और ट्रक को वापस भेज दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ट्रक यहां पहुंचा कैसे? रास्ते में और भी कई चौराहे पड़े हैं वहां आखिर पुलिसकर्मियों ने इतने बड़े ट्रक को रोका क्यों नहीं?
हापुड़: नौ एंट्री में फिर घुस आया 22 टायरा ट्रक