हरिद्वार की ग्लेज
ट्रेडिंग सहित खाद्य तेल, दूध कारोबारियों पर 14.5 लाख का अर्थदंड
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मिलावटी दूध, तेल बेचने वाले आठ
कारोबारियों पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने 14.5 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है।
जुर्माना अदा न करने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं
औषधि प्रशासन की टीम ने मिलावट खोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर खाद्य तेल व दूध के
नमूने लिए गए, जो जांच के बाद अधोमानक पाए गए और कारोबारियों के विरुद्ध अपर
जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी आरोपियों पर
14.5 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है।
मिलावटखोरों का
विवरण इस प्रकार है- गांव घुंघराला के
दूध कारोबारी रईस खान पर दो लाख रुपए, चांदपुर पूठ- स्याना में दूध के व्यापारी
ब्रजेश कुमार पर पचास हजार रुपए, गजरौला के डेरी व्यवसायी श्वेत धारा डेयरी पर
ढ़ाई लाख रुपए, केशव नगर हापुड़ के दूध कारोबारी अमित कुमार पर डेढ़ लाख रुपए का
अर्थदंड लगाया गया है।
खाद्य तेल के
कारोबारी हरिद्वार की कम्पनी ग्लेज ट्रेडिंग प्राईवेट लिमिटेड पर डेढ़ लाख रुपए,
चाहकमाल के संजय कृष्ण गोयल पर डेढ़ लाख रुपए, गांव गोयना के वंश एंटरप्राइजेज पर
दो लाख रुपए जुर्मानी लगाया गया है। बता दें कि हरिद्वार की ग्लेज ट्रेडिंग
प्राईवेट लिमिटेड राइस ब्रान आयल तैयार करती है, जो हापुड़ में भी बड़े पैमाने पर
बेचा जाता है। हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी श्रवण कुमार, जो मूंगफली की गिरी बेचते
है, पर भी दो लाख रुपए अर्थदंड लगाया गया है।