योगी के जन्मदिन पर गरीबों को राशन वितरण

 योगी के जन्मदिन पर गरीबों को राशन वितरण 

 हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के जन्मदिन पर गरीब व असहाय  व्यक्तियों को राशन की किट का वितरण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व  राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने राशन वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है।

 सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि सोसायटी व मुस्लिम समाज के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई और उनके जन्मदिन पर गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों को राशन की किट आटा, चावल, दाल ,चीनी, तेल आदि का वितरण किया गया।

दानिश कुरेशी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भ्रष्टाचार ,गुंडाराज व प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है और गरीब व कमजोर लोगों को न्याय मिला है।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली,आसिफ मेवाती, वसी मोहम्मद, अकरम अब्बासी, मो साजिद ,मसरूर पोप, सोनू असलम ,अफजाल, चरण सिंह ,दीपक ,साहिल नौशाद आदि उपस्थित थे।