ट्रांसफार्मर चोर
पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड़, सीमन: विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली का सामान चोरी
करने वाले तीन बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि
चैकिंग के दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाश पुलिस गए बदमाश
जनपद गाजियाबाद के गांव निवाड़ी के रोहित, बादल व सागर है। आरोपियों की निशान देही
पर पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के ट्रांसफार्मर के पुर्जे बरामद किए है। रोहित पर
दो दर्जन से अधिक मुकद्दमें दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ट्रासफार्मर से
पुर्जे आदि चोरी की घटनाओं में हाथ स्वीकार किया है।