दस हजार बकाया पर कटेगा कनैक्शन
हापुड़,सीमन: यदि आपकी ओर विद्युत विभाग का दस हजार रुपए से
अधिक बकाया है, तो बिना देर किए जमा कर दें। वरना हो सकता है कि कनैक्शन काटने
वाली टीम आपके दरवाजे पर आ धमके।
अधिशासी अभियंता
मनोज कुमार बताते हैं कि बिजली कनैक्शन काटने का यह अभियान शुक्रवार से चलेगा।
हापुड़ डिवीजन प्रथम के दस हजार ऐसे उपभोक्ता
हैं जिन्होंने मार्च, अप्रैल, मई का बिजली बिल जमा नहीं किया है और उनकी ओर विभाग
का करीब दस करोड़ रुपए बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने का अभियान
शुक्रवार से शुरु होगा। अवर अभियंता विद्युत कर्मचारियों के साथ वसूली हेतु व
कनैक्शन काटने हेतु उपभोक्ता के द्वार पर पहुंचेंगे।