व्यापारियों के उत्पीड़न से रोष
हापुड़, सीमन: हापुड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की एक बैठक हापुड फूड( हलवाई) एसोसिएशन के साथ सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता विजेंद्र पसांरी ने की संचालन अमन गुप्ता महामंत्री ने किया। बैठक में फुड एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ
जगदीश सूरी ने मिष्ठान व्यापारियों को शनिवार को बन्दी पर कहा कि शनिवार बन्द के कारण हमारा बहुत नुक़सान हो रहा है।हलवाई की दुकान शनिवार व रविवार को रवोलने का आदेश होना चाहिए।
अशोक भगत ने कहा हमारी दुकान नो बजे तक रवोलने का आदेश होना चाहिए क्योंकि गमीँ के चलते दिन में ग्राहक कम आते हैं।
रवाद्य आपूति अधिकारी के उत्पीड़न पर चर्चा हुई ।रवाद्य आपूति अधिकारी हमारा उत्पीड़न करते हैं, ये उत्पीड़न रूकना चाहिए।
विजेंद्र पसांरी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देगे किसी भी दुकान पर अगर कोई अधिकारी नाजायज उत्पीड़न करता है हम जम कर उसका बिरोध करेंगे।
अमन गुप्ता महामंत्री ने कहा कोरोना के चलते हमारे व्यापार रवत्म हो चुके है लेकिन अधिकारियों का उत्पीड़न जारी है जो बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।
विजय अग्रवाल ने कहा कि बजार नौ बजे तक रवुले व फुड एसोसिएशन की दुकान शनिवार व रविवार को रवुले इसको लेकर मंगलवार को ज़िलाधिकारी से मिलेंगे।
बैठक में साजन गुप्ता रोहित अग्रवाल, पुरूषोतम अग्रवाल ,सुनील जैन जगदीश सूरी संजीव गर्ग, अशोक भगत,संदीप गोयल, गोपाल जिंदल सुशील सैन, भारत शीशे वाले, विजेंद्र पसांरी,विजय रविन्द्र, अशोक बब्ली अमन गुप्ता, आदि उपस्थित थे।