बिना सहमति खेतों में बिजली लाइन बिछाने पर भड़के किसान
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर : किसानों की सहमति के बिना खेतों में सात सौ पैंसठ केवीए की विद्युत लाइन बिछाई जाने के विरोध में गुरुवार को हापुड़ में सैकड़ों किसानों ने पुरानी कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने की।
भारतीय किसान यूनियन ( भानु) के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में राजेंद्र गुर्जर, सुधाकर त्यागी, पवन कसाना,मोनू त्यागी,सुशील कुमार, संजय चौधरी सहित सैकड़ों किसान गुरुवार को पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
किसान नेता राजवीर सिंह भाटी ने बताया कि हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में 765 केवीए की विद्युत लाइन किसानों के खेतों से होकर बिछाई जा रही है जिसके लिए किसानों के कोई सहमति नहीं ली गई। किसानों की मांग है कि विद्युत लाइन बिछाने के लिए जितनी भूमि ली जा रही है उसका मुआवजा किसानों को दिया जाए और किसानों के सहमति ली जाए। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को दिया।