धौलाना सीएचसी निरीक्षण हेतु पहुंचे जिलाधिकारी
हापुड़, सूवि:जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह बुधवार को धौलाना सीएचसी केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सीएचसी केंद्र पर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर बनाए गए पीकू वार्डो का भी जायजा लिया तथा संबंधित को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पिलखुवा में बनाए जा रहे नाले का भी निरीक्षण किया गया तथा नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।