तमंचे के साथ फोटो वायरल करने पर युवक गिरफ्तार
हापुड़,सीमन:अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो वायरल कर दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक विपिन कुमार पुत्र जयकरन सिंह निवासी गांव दौलतपुर ढीकरी थाना धौलाना को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट व अन्य दाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।