हापुड़: नाले में जमा कूड़ा प्लॉटों तक पहुंचा

 हापुड़: नाले में जमा कूड़ा प्लॉटों तक पहुंचा

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी किसी कर्मचारी और अधिकारी में भय नजर नहीं आ रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी मंदिर के बराबर का है जहां नाला कबाड़ से अटा पड़ा है। हालत यह है कि इससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है और आसपास के लोगों का बदबू से बुरा हाल है। यहां के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक नाले की सफाई नहीं हुई है।

तस्वीर से एक दम साफ है कि नाले ने गंदगी की चादर ओढ़ ली है। कूड़ा नाले से बाहर आ गया है और खाली पड़े प्लॉटों तक पहुंच गया है। सफाईकर्मियों द्वारा अगर समय रहने पर सफाई की जाती तो यह तस्वीर इतनी गंदी न होती। लोगों की मांग है कि नाले को जल्द से जल्द साफ किया जाए।