कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के लिए सामूहिक जाप
हापुड़,सीमन /सुरेश जैन:जैन मिलन के निर्देश पर सम्पूर्ण देश में जैन बंधुओं ने करोना महामारी से बिछुड़े हुए बंधुओं की आत्मशांति के लिए णमोकार महामंत्र का जाप किया तथा विश्व से करोना की पूरी से समाप्ति के लिए प्रार्थना की। जैन मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार, महामंत्री भुवन जैन, महिला जैन मिलन सुमति की अध्यक्षा नीतू जैन सहित समस्त जैन बंधुओं ने अपने अपने घरों पर रह कर ही सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया। सम्पूर्ण देश में एक ही समय पर एक करोड़ आठ लाख णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। श्रुत पंचमी पर महिला जैन मिलन सुमति हापुड़ के द्वारा 5,100 रुपये तथा जैन मिलन हापुड़ ने 5100 अहिक्षेत्र में गऊशाला को दान में दी गई है,बीमार और बूढ़ी गायों की सेवा के लिए। णमोकार महामंत्र का जाप किया गया।
कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के लिए सामूहिक जाप