फिर शुरु हुआ लायंस
डेंटल क्लीनिक
हापुड़,सीमन: लायंस क्लब हापुड़ के द्वारा संचालित डेंटल
क्लीनिक जोकि चंडी रोड पर चैम्बर में है, कोरोनाकाल की वजह से बंद हो गया था।
डेंटल क्लीनिक मंगलवार से फिर शुरु किया गया है। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन राकेश
शर्मा सर्राफ ने बताया कि क्लीनिक में ओ.पी.डी. डा. गरिमा बाटला के द्वारा की जा
रही है। क्लीनिक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे के दोपहर 2 बजे तक खोला
जायेगा. जिसमें मरीजों को देखने का शुल्क मात्र 50 रुपए रखा गया है। इस अवसर पर
अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल, सचिन लायन अखिलेश गर्ग, को चेयरमैन लायन अतुल
चौकड़ायत आदि उपस्थित थे।