कोरोना कॉल के अनाथ बच्चों को निःशुल्क खाद्य सामग्री

 कोरोना कॉल के अनाथ बच्चों को  निःशुल्क खाद्य सामग्री

 हापुड़, सीमन: कोविड-19 की बीमारी से आकस्मिक निधन हो जाने वाले मृतक के अनाथ बच्चों को जिला प्रशासन हापुड़ की तरफ से आवश्यक खानपान की  24 खाद्य सामग्री किट तैयार कराई गई, जिनमें नगर हापुड़ में 8, ब्लॉक हापुड़ में 6, तहसील गढ़मुक्तेश्वर में 01, तहसील धौलाना में 02 कुल 17 सामग्री किट का वितरण कराया गया है,प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 01 पैकेट नमक ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 2 किलो चीनी, 1 लीटर सरसों का तेल 200-200 ग्राम के मसाले (धनिया,मिर्च, हल्दी, जीरा, गरम मसाला) आलू ढाई किलो एवं प्याज 1 किलो नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी हापुड़ द्वारा दी गई हैं।