महंगे डीजल के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने काला दिवस मनाया

 

महंगे डीजल के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने काला दिवस मनाया

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: डीजल के दामों में वृद्दि तथा जीएसटी प्रणाली में खामियों के खफा ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को हापुड़ में काला दिवस मनाया।

यू.पी. मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हापुड़ पब्लिक एसोसिएशन, हापुड़ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त अगुवाई में ट्रांसपोर्टर सोमवार को हापुड़ में ट्रक यूनियन पर एकत्र हुए और डीजल के दामों में वृद्दि पर रोष व्यक्त किया। ट्रांसपोर्टरों ने नारेबाजी भी की।

मांग के समर्थन में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों पर,प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाए और बांहों पर काली पट्टियां बांधी।

यू.पी. मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि सरकार डीजल के दाम कम करें और पूरे भारत में समान रेट हों। जीएसटी की खामियों को अविलम्ब दूर किया जाए।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, सांसद व विधायकों को मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपे हैं।