हापुड़ःमेरठ-गढ़ हाईवे के चौड़ीकरण के लिए आठ गांव की जमीन होगी अधिग्रहित
हापुड़,सीमन: मेरठ-गढ़ हाइवे का चौड़ीकरण
जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए बैठकों का दौर शुरु हो गया है। इस हाईवे के चौड़ीकरण
के लिए जनपद हापुड़ के आठ गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
सितम्बर से मेरठ-गढ़ हाईवे का निर्माण शुरु
होगा। मेरठ-गढ़ एनएच-709ए फिलहाल दो लेन का है, जिसका चौड़ीकरण कर चार लेन का
बनाया जाएगा। इस चौड़ीकरण में जनपद हापुड़ के आठ गांव की जमीन अधिगृहित की जाएगी।
गांव बदरखा, दौतई, खिलवाई, जनुपुरा, पोपई, निजामपुर हिरनपुरा, लोधीपुर सोभन,
नानपुर की जमीन को अधिगृहित किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए भू स्वामियों को 110
करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। हापुड़ में फिलहाल 23 करोड़ रुपए ही बटा है।