यूनानीपैथी की आड़ एलोपैथी से इलाज

 यूनानीपैथी की आड़ एलोपैथी से इलाज

हापुड़, सीमन: जिला पंचायत हापुड़ के वार्ड-6 निर्वाचित सदस्य डा. तमकीन के क्लीनिक पर स्वास्थय विभाग की टीम ने छापा मारकर क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयां व इंजैक्शन सील किए है। जिला पंचायत सदस्य का यह क्लीनिक सिम्भावली थाना के अंतर्गत हिम्मतपुर रोड पर है। यह छापामार कार्रवाई शनिवार की शाम को की गई।

डा.तमकीन के पास बीयूएमएस की डिग्री है जिस के तहत वह केवल यूनानी पैथी से मरीजों का इलाज कर सकते है, परंतु स्वास्थय विभाग के शीर्ष अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि चिकित्सक यूनानी पैथी की आड़ में एलोपैथी इलाज कर रहा है,जो मरीजों की जान लेवा सिद्ध को सकता है।

एसीएमओ डा.वेद प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में सीएचसी सिम्भावली प्रभारी आनंदमणि आदि की टीम ने शनिवार की शाम को डा. तमकीन के क्लीनिक पर छापामार कर कार्रवाई की और डस्टबीन जिसमें एलोपैथी दवाओं के रेपर, शीशी तथा इंजेक्शन आदि पड़े हुए थे सील कर दिया।

क्लीनिक से बरामद एलोपैथी दवाएं व इंजैक्शन को सील करके टीम साथ ले गई। एसीएमओ डा. वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्लीनिक पर अनियमिताएं मिली है और चिकित्सक को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद ही अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image