राम मंदिर निर्माण
हेतु खरीदी गई भूमि में घोटाले का आरोप
हापुड़,सीमन: अयोध्या
में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी गई भूमि मे कथित करोड़ों रुपए के
घोटाले के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर
उच्चतम न्यायालय की निगरानी की जांच की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी
की अगुवाई में जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, भूतपूर्व विधायक
गजराज सिंह, सतीश गर्ग, मुकेश कौशिक, एजाज अहमद, विक्की शर्मा, अमित अग्रवाल सहित
सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुवार को नई कलैक्ट्रेट पहुंचे और मंदिर निर्माण हेतु खरीदी
गी भूमि में करोड़ों रुपए के घोटाले का विरोध व्यक्त किया। और मंदिर निर्माण के
लिए एकत्र धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
शहर अध्यक्ष अभिषेक
गोयल व भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि दो करोड़ रुपए मूल्य की भूमि सिर्फ
पांच मिनट बाद ही श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ रुपए में खरीद
ली गई। यह जनता की आस्था से खिलवाड़ है। श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा
खरीदी गई भूमि की उच्चतम न्यायालय की देखरेख में जांच हो। कांग्रेसजनों ने मांग के
समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।