भाजपा नेता ने जखेड़ा गांव को लिया गोद
हापुड़, सीमन: स्वच्छता प्रकल्प अभियान भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक भारत भूषण गर्ग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखेड़ा को गोद लिया है ,यह दायित्व जिला कार्यक्रम प्रमुख एवं महामंत्री भाजपा हापुड़ श्यामेंद्र त्यागी ने भारत भूषण गर्ग को सौंपा है। भारत भूषण गर्ग ने बुधवार को गांव जखैड़ा का दौरा किया तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति देखकर दंग रह गये,केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पानी पीने का जो नल है उसका पानी पीने योग्य नहीं है। बिजली की व्यवस्था भी खराब हो रही है तथा गांव के नाले का गंदा पानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा हुआ है।शाम होते ही यहां दीवार कूदकर शराबी आ जाते हैं तथा यहां गंदगी करते हैं।सभी समस्याओं का 1 से 2 सप्ताह में समाधान कराने का आश्वासन भारत भूषण गर्ग ने दिया।मौके पर ही खंड विकास अधिकारी सिंभावली सुरेंद्र सिंह को अवगत कराया जिस पर खंड विकास अधिकारी ने नल को रिबोर कराने एवं सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लोक भारती के मंच प्रमुख मूलचंद आर्य,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर नगेंद्र सोम आदि उपस्थित थे।