हापुड़: स्मृति चिन्ह भेंट कर एसपी को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हापुड़ एसपी नीरज जादौन को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ समस्त देशवासियों से प्राकर्तिक ऑक्सीजन की तरफ ध्यान देने की अपील की गई।
इस अवसर पर व्यापारी नेता प्रवीण सेठी ने कहा “आज राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद से हापुड़ के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी नीरज जादौन को प्रतीक चिन्ह पर पौधा अर्पण करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा एसपी नीरज जादौन कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी जनता की सेवा में लगे रहे। उन्होंने प्लाज्मा बैंक की स्थापना, ऑक्सीजन उपलब्ध कराई, लोगों को मौत के मुंह से बचाया। हम उनकी सेवा को नमन करते हैं।”
इनकी समाजसेवा को देखते कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी को सम्मानित किया। एसपी नीरज ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, अनिकेत, यागी चौधरी, अमर सिंह, अंकित त्यागी, रजत शर्मा, महेश सिंघल, परमानंद सिंघल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता, पंडित राकेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, संजय गोयल, डॉ सोनिका शर्मा, पंडित राकेश शर्मा, प्रवीण भाटी, विकास चुघ, संदीप त्यागी, राजीव त्यागी, वीरेंद्र कंडेरे, एस के चौधरी, श्वेता वर्मा,डॉक्टर गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।