गर्मी में पक्षियों
का जीवन बचाने हेतु अनूठा अभियान
हापुड़,सीमन : पक्षी बचाओ, पानी पिलाओ अभियान के तहत
विद्यार्थी परिषद हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने गली-मौहल्लों में घूमकर मिट्टी के
सकोरे वितरित किए और लोगों के आग्रह किया कि वे इन सकोरों में पानी भर कर छतों पर
रखें और साथ ही पानी भरें सकोरों के निकट पक्षियों के लिए दाना भी रखें।
परिषद के संयोजक
कार्तिक गौड़ ने बताया कि परिषद का अभियान 18 जून तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य इस
भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी पिला कर, दाना खिलाकर उनका जीवन बचाना है। इस
अभियान का सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।