आप का सदस्यता अभियान जारी
हापुड़, सीमन:आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से लोगों को सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वह मोबाइल नंबर 9151403403 पर मिस कॉल करें और अपनी सदस्यता दर्ज कराएं ।
हापुड़ विधानसभा प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांव -गांव से लोग आम आदमी पार्टी से प्रेरित हो रहे हैं और पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई है जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने यह कदम उठाया कि एक नंबर जारी किया जाए जिससे लोगों को जोड़ने का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा सके।
इसी अवसर पर आम आदमी पार्टी युवा नगर अध्यक्ष मयंक सोलंकी ने गढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव के अंदर पेंटिंग बनवाई और लोगों से जुड़ने की अपील की । इन गांवों सरावनी, बाधली, अट्ठा, कोटा, गोहरा, मुड़ाफरा, औरंगाबाद, मुक्तेश्वरा ,आदापुर, धटनोर, मतनौरा, कन्या कल्याणपुर से ग्रामीणों ने जुड़ने की इच्छा जाहिर की है।