गांव हरसिंहपुर में बिछेंगी इंटरलॉकिंग की ईंटे
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के गांव हरसिंहपुर में ग्रामीणों को अब जल्द ही टूटी सड़कों से छूटकारा मिलने जा रहा है। गांव तीन गलियों को जोड़ने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग बिछाई जाएगी। गुरुवार को 116 मीटर आर.सी.सी. रोड 250 मीटर इंटरलॉकिंग का नारियल तोड़कर ग्राम समाज द्वारा उद्घाटन किया गया। गांव की प्रधान राधा शर्मा के पति पंकज शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।