योग में शामिल हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
हापुड़, सीमन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ की नगर इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कार्यालय गोल मार्केट पर योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर जिला संयोजक कार्तिक गौड़ ने बताया जीवन के क्षेत्र में एक नए स्तर की संतुलन और क्षमता को प्राप्त करना ही योग है। सभी को भी योग करना चाहिए ताकि जीवन में स्वस्थ रहें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य अग्रवाल व सोशल मीडिया प्रमुख तुषार भारद्वाज ने बताया कि योग धर्म नहीं विज्ञान है इसमें शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है ।यह बताते हुए दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर के नगर सह मंत्री आकाश पंडित, धर्मेंद्र,अंकुश, आदित्य वत्स,देवांश,पारस,अभिनव, दियांश, कपिल ,प्रियांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।