हापुड़ मंडी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध

 

हापुड़ मंडी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: उत्तर प्रदेश सरकार ने हापुड़ के गढ़ रोड पर नवीन मंडी स्थल की स्थापना करीब 40 साल पहले यह सोच कर की थी कि सरकार को राजस्व मिलेगा और किसानों को सहूलियतें मिलेगी। भारी मशक्त के बाद व्यापार नवीन मंडी स्थल पर हुआ।

हर जगह ऐसे असामाजिक तत्व पैदा हो जाते है, जो सरकार की योजनाओं को अपनी कार गुजारी से पलीता अवश्य लगाते है।

हापुड़ के नवीन मंडी स्थल के गेट नम्बर-3 के पास गुंडा तत्वों ने 10-12 फुट ऊंची तथा 14 इंच मोटी दीवार को तोड़ दिया और आवागमन शुरु कर दिया। इस टूटे हुए गेट से मंडी शुल्क चोरी का माल पार किया जाता है और गुंडा तत्व भी मंडी में प्रवेश के लिए इसी गेट का प्रयोग करते है।

कारोबारी बताते हैं कि गुंडा तत्व टूटी हुई दीवार गेट से मंडी में रात को प्रवेश करते हैं और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते है। दीवार के पास बैठकर जुआ आदि खेलते है।

 ताज्जुब तो इस बात का है कि मंडी समिति हापुड़ के अफसर इस घटना से अंजान बने है, जो सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी सेंध है।