खाद बीज दुकान से पौने दो लाख उड़ाए

 खाद बीज दुकान से पौने दो लाख उड़ाए

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत नई मंडी में चौधरी किसान खाद्य बीज भंडार से नकब लगा कर बदमाश करीब पौने दो लाख रुपए नकद ले उड़ा। बदमाश की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हापुड़ के श्रीनगर कालोनी के सुजीत सिरोही की गढ़ रोड पर नई मंडी में चौधरी किसान खाद्य बीज भंडार है। रात में किसी वक्त बदमाश दुकान में पीछे की ओर से 14 इंच मोटी दीवार में कूमल कर दुकान में प्रवेश कर गया और  गल्ला आदि तोड़ कर करीब पौने दो लाख रुपए चोरी कर ले उड़ा। बदमाश की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हौ गई। व्यवसायी सुजित गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो लाखों रुपए की नकदी गायब पाकर होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। चोर का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।