अतरपुरा
चौपला से डिवाइडर हटाने की मांग
हापुड़,
सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर डिवाइडर
लगाकर नगर को दो भागों में बांटने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा
है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के
अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता की पहल पर गुरुवार को सी.ओ.
हापुड़ एस.एन. वैभव पांडे ने व्यापारियों के साथ
अतरपुरा चौपला का मौका मुआयना किया और व्यापारियों से वार्ता की।
मंडल
के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता ने बताया कि चौपला पर डिवाइडर
लगाने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी है। लोगों को खुर्जा पैसे चक्कर काट कर आना
पड़ता है। गोल मार्केट में ग्राहक नहीं पहुंच रहा है जिसे व्यापार बुरी तरह
प्रभावित हो रहा है।
व्यापारी
नेता अशोक बबली, विनोद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, घड़ी व्यवसाय आदि ने अतरपुरा चौपला
पर लगे डिवाइडर को हटाने की मांग की और कहा कि डिवाइडर हटने से ट्रैफिक सुगम होगा
तथा कारोबार बढ़ेगा। सी.ओ.एस.एन. वैभव पांडे ने व्यापारियों को हर संभव मदद का
आश्वासन दिया है।