योग दिवस पर किया पौधरोपण
हापुड़, सीमन:हापुड़ के नौजवानों की एक टीम जिसमें संचित अग्रवाल व प्रशांत त्यागी आदि शामिल थे,ने सोमवार को मंदिरों के बाहर बरगद के पौधे लगाए और सभी को वृक्ष लगाने का संदेश दिया,साथ ही वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया और कहा कि वृक्ष हैं तो जीवन है।परिवार में हर खुशी में एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें साथ ही अन्य को प्रेरित करें।