रेलवे पार्क में मनाया योग दिवस

 रेलवे पार्क में मनाया योग दिवस

हापुड़, सीमन: योग दिवस पर सोमवार को रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर योग दिवस का आयोजन किया गया | गुड मॉर्निंग ग्रुप के योगाचार्य ललित कुमार ने ग्रुप के सभी सदस्यों को विभिन्न प्रकार के योग कराए।इस मौके पर ग्रुप के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया | ग्रुप की ओर से उत्तर रेलवे बोर्ड मंडल दिल्ली सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक स्वागत किया गया। योग दिवस के मौके पर गुड मॉर्निंग ग्रुप के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस मौके पर जमकर श्रमदान भी किया | ग्रुप के (अध्यक्ष) संजय डावर, (सचिव) सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट,गौरव गोयल (कोषाध्यक्ष), (वरिष्ठ संरक्षक) लोकेश कुमार छावनी वाले ने सभी पदाधिकारियों को योग दिवस की बधाई भी दी। गुड मॉर्निंग की ओर से ग्रुप के वरिष्ठ सहयोगी धर्मपाल बाटला, श्यामसुंदर गर्ग,राम नारायण जिंदल, सुरेंद्र कुमार (छोटेलाल) जैन, साहब, पप्पल चाचा, राज किशोर, विनोद कंसल,लेखराज अनेजा, योगेंद्र पंडित (सभासद), पुनीत कुमार (सर्राफ) , निमेष सिंघल, यशपाल तनेजा, संजीव शर्मा, बॉबी भाई, नीटे भाई, सरदार सरजीत सिंह चावला, अनिल कक्कड़, प्रदीप तनेजा, रेलवे पार्क के सुपरवाइजर केसरी सिंह त्यागी आदि सदस्यों को माला पहनाकर सभी का  अभिनंदन किया गया।