शहर कांग्रेस
अनुशासन समिति का अनुमोदन का इंतजार
हापुड़, सीमन : शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ एक अनुशासन समिति का गठन किया है जिसके
अनुमोदन के लिए कमेटी के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्ताव
भेजा है।
कांग्रेस की
प्रस्तावित शहर अनुशासन समिति में डा. आर.डी. शर्मा को चेयरमैन, तथा सदस्य के रुप
में सैयद अयाजुद्दीन, दिनेश शर्मा, रामप्रसाद जाटव, मोमीन अंसारी तथा सुरेंद्र
मित्तल को शामिल किया गया है।