योग से रोग भागे दूर
हापुड़,सीमन : आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है
जिसकी तैयारी हेतु महिलाएं व पुरुष जुटे हैं।
हापुड़ के रेलवे
पार्क में रोजाना महिलाएं एकत्र होकर योगाभ्यास कर रही हैं। भाजपा नेत्री कविता
सिंह, ईश्वरी देवी, आशा सोमानी, पूनम ग्रोवर, संगीता मित्तल आदि रेलवे पार्क पहुंच
कर योगाभ्यास कर रही है।