बाबूगढ़ में चला फोगिंग अभियान
हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में सभासदों की मेहनत रंग लाती दिखाई दे रही है। पंचायत के सभासदों की वजह से ही बाबूगढ़ कस्बे में नालों की सफाई शुरु हुई और अब मच्छरों को भगाने के लिए फोगिंग शुरु हुई है। पंचायत के सभासदों की प्रमुख मांग थी कि बाबूगढ़ में नालों की सफाई हो तथा फोगिंग की जाए। सोमवार को दिन छिपते ही पंचायत के कर्मचारी गली-गली फोगिंग करने हेतु सड़कों पर निकले और फोगिंग के कार्य को अंजाम दिया। फोगिंग का उद्देश्य लोगों को मच्छरों से राहत दिलाना था।