नाले की सफाई न होने से ग्रामीणों ने एसडीओ का किया घेराव
हापुड़, सीमन: सरकारी अधिकारियों के रवैये से अन्नदाता बेहद परेशान हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के गांव झडीना का है जहां झड़ीना नाला साफ न होने से गुस्साए किसानों ने एसडीओ का घेराव कर लिया और गंदे नाले को लेकर अपना विरोध जताया।
बता दें कि 15 किलोमीटर लंबे नाले की सफाई के लिए 16 लाख रुपए खर्च किए गए। लेकिन उसके बाद भी नालों की सफाई नहीं हो सकी। यहां तक की घास भी नहीं कटी है जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। इस नाले की गंदगी किसानों के खेतों तक पहुंच जाती है और सारी फसल को चौपट कर देती है। 15 गांवों के किसानों के लिए 15 किलोमीटर लंबा यह नाला आफत बना हुआ है।