हाथापाई से जुड़ी वायरल वीडियो की सच्चाई

हाथापाई से जुड़ी वायरल वीडियो की सच्चाई

हापुड़ में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं भी मौजूद हैं और एक हरे रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने एक युवक हाथापाई कर रहा है। बता दें कि यह वीडियो बीती 25 जून का है जब बाबूगढ़ के गांव अयादनगर दक्षिण में स्वास्थ्य विभाग की टीम चलाए गए अभियान के तहत ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने गई। समय पूरा होने के बाद एक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने बूथ पर पहुंचा। टीम ने कहा कि वैक्सीनेशन का समय पूरा हो चुका है और एक अकेले व्यक्ति के लिए पूरी डोज खोलने पर वह खराब हो जाएगी। टीम ने व्यक्ति से अगले दिन वैक्सीन लगाने की बात कही।

लेकिन युवक नहीं माना और टीम पर लगातार दबाव बनाने के बाद वह महिलाओं से अभद्रता पर उतर आया। किसी तरह लोगों ने समझाया लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद गांव के ही एक और युवक ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक इतने गुस्से में था कि उसने हाथापाई शुरु कर दी।

मामले में टीम पहले ही तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीम की सुरक्षा प्रथम है और ऐसे में विभाग उनके साथ खड़ा है।