परिषद ने क्षतिग्रस्त डस्टबिन हटवाए

 

परिषद ने क्षतिग्रस्त डस्टबिन हटवाए

हापुड़, सीमन: नगर पालिका परिषद हापुड़ ने एक अभियान चलाकर नगर से उन डस्टबिनों तथा उनके स्टेंडों को हटा दिया है जिन्हें असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था अथवा स्टेंड छोड़कर डस्टबिन उड़ा कर ले गए थे। बता दे कि हापुड़ की सड़कों पर बालकों के ऐसे झुंड घूमते रहते हैं जो नशेड़ी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए इधर-उधर छोटी-छोटी चोरियां करते हैं। संदेह है कि डस्टबिनों को चोरी करने में नशेडियों का हाथ हो सकता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने लोगों से अपील की है कि वे परिषद की संपत्ति को स्वयं की संपत्ति समझकर रक्षा करें और असामाजिक तत्वों को रोकें। डस्टबिन सफाई में सहायक हैं।