अवैध पटाखा फैक्ट्ररी का खुलासा

 

अवैध पटाखा फैक्ट्ररी का खुलासा

हापुड़,सीमन : थाना हाफिजपुर के गांव उबारपुर में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रुप से एक ठिकाने पर छापा मार कर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ लिया और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व पुलिस ने गांव उबारपुर में एक मकान पर कल देर रात छापा मारा और 5 लोगों को आतिशबाजी व पटाखे बनाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

बता दें कि एनजीटी के आदेशों के तहत जनपद हापुड़ में गत तीन वर्ष से पटाखे बनाने व उसकी बिक्री पर प्रतिबंध है, फिर चोरी छिपे यह धंधा पनप रहा है।

 पुलिस, प्रशासन की छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई और कई कर्मचारी दीवार फांद कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से कानून गोयन के शमीम अहमद, शोएब, कामिल तथा बहराइच के अबरार व मकसूद को दबोच लिया।

बहराइच के दोनों आरोपी आतिशबाजी खरीदने आए थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पटाखे व आतिशबाजी बनाकर आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते है।

पुलिस ने मौके से 18 कार्टून बुलेट पटाखे, 12 बोरे अधबने पटाखे, कैमीकल, बारुद आदि बरामद किए है।