हाइटेंशन लाइन ने ली
दो बालिकाओं की जान
हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव
हरोड़ा के भट्टे पर कार्यरत एक श्रमिक की दो बालिकाओं की हाईटेंशन तार की लाइन की
चपेट में आने के दर्दनाक मौत हो गई। श्रमिक के परिवार में कोहराम मचा है।
भट्टे पर कार्यरत
श्रमिक के मकान की छत से हाईटेंशन लाइन काफी नीचे से जा रही है। श्रमिक की दो
बालिकाएं खेलते-खेलते मकान की छत पर जा पहुंची और हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ गई
जिस कारण दोनों बालिकाओं की मौत हो गई। लोगों ने श्रमिक परिवार को आर्थिक मदद की
मांग की है।