कसेरा एसोसिएशन के अमन गुप्ता चेयरमैन नियुक्त

 कसेरा एसोसिएशन के अमन गुप्ता चेयरमैन नियुक्त

हापुड़, सीमन: कसेरा एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों की सोमवार को एक बैठक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन (जिम्मी) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम नरेश अग्रवाल नेताजी, मुकेश जैन,प्रभाष जैन की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और उनको श्रद्धांजलि दी।कोरोना काल में एसोसिएशन के कयी पदाधिकारियों की असमय मृत्यु हो गई।

कोरोना महामारी के कारण एसोसिएशन के रिक्त हुए पदों भरा गया।

चेयरमैन पद पर -अमन गुप्ता,महामंत्री पद पर -गोविंद अग्रवाल,वरिष्ठ मंत्री पद पर योगेंद्र अग्रवाल (मोनु)

 को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

 नवनियुक्त चेयरमैन अमन गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार नेता जी व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे थे,उसी प्रकार हम सभी मिलकर उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे और व्यापारियों के हितों में कार्य करेंगे।

महामंत्री -गोविंद अग्रवाल ने  सर्वप्रथम अपने पिता स्वर्गीय नरेश अग्रवाल नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी उनको दी है,वह उसका तन मन धन सभी प्रकार से निर्वहन करूँगा और सदैव व्यापारियों के हित में कार्य करूंगा और पापा के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलूंगा।

नवनियुक्त वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र अग्रवाल ने कहा नेताजी कसेरा एसोसिएशन और हापुड व्यापार मंडल में रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करते थे। जिस प्रकार इंसान के शरीर में रीढ़ की हड्डी एक अहम भूमिका निभाती है, उसी प्रकार नेता जी व्यापार मंडल में हमेशा व्यापारियों के लिए रीढ़ की हड्डी का कार्य करते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यापारियों के हित मे लड़ाई लड़ने में समर्पित कर दिया।

बैठक में कसेरठ बाजार का नाम बदलकर नेता जी नरेश अग्रवाल मार्ग रखने की कार्यवाही को सम्पूर्ण करने के लिए भी कमेटी का गठन किया गया।


बैठक में जितेंद्र जैन, सुधीर जैन, प्रदीप जैन, दिनेश गुप्ता, जितेंद्र कंसल, अमन गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सचिन गोयल,अंकित गोयल, प्रदीप गोयल ,सोनू जैन, चंडी प्रसाद, संजय अग्रवाल, मोंटू जैन, किशन चंद अग्रवाल ,संजीव जैन अमित गुप्ता, अनिल सिंघल, संजय सिंघल, योगेश जैन, राजेश जैन आदि व्यापारी उपस्थित थे।