ट्रांसपोर्टर
सोमवार को मनाएंगे काला दिवस
हापुड़,
सीमन/अशोक तोमर: डीजल के दामों में वृद्धि से खफा
ट्रांसपोर्टर सोमवार 28 जून को काला दिवस मनाएंगे और वाहनों व प्रतिष्ठानों पर
काले झंडे लगाएंगे।
यह
निर्णय हापुड़ में विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक संयुक्त सभा में लिया गया
जिसकी अध्यक्षता ट्रांसपोर्टर अमित अग्रवाल ने की। बैठक में हापुड़ पब्लिक
एसोसिएशन, हापुड़ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ऑल
इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस व हापुड़ ट्रक ट्रेंपो एसोसिएशन के प्रतिनिधि
शामिल हुए।
एक
प्रेस नोट के अनुसार हापुड़ जनपद के ट्रांसपोर्टर सोमवार की सुबह 11 बजे ट्रक
यूनियन पर एकत्र होंगे और फिर नए कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे। ट्रांसपोर्टर
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डीजल के दाम में वृद्धि को वापस लेने की मांग करेंगे।
बैठक में विजय कुमार गुप्ता, सुनील गर्ग, सरदार मान सिंह, संजय कुमार, ब्रजकिशोर,
सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।