विहिप के धुनि कार्यक्रम का हुआ समापन
हापुड़, सीमन : वातावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् हापुड़ द्वारा आयोजित हवन-यज्ञ की धुनि का कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् के नगर कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हापुड़ नगर में वातावरण शुद्ध करने के लिए हवन धुनी में देशी गाय का घी, हवन सामग्री, गौकंड, गूगल, लोबान का उपयोग कर हवन सामग्री की धुनी से वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास किया गया। सोमवार को हापुड़ नगर के शिवलोक कॉलोनी, प्रभाविहार, ग्रीन वेली एवम अन्य स्थानों की गलियों में हवन धुनी दी गई।
इस मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर कार्यकारी, अध्यक्ष आशुतोष रस्तोगी, नगर मंत्री योगेश भारती, नगर उपखंड अध्यक्ष ललित, नगर सहमंत्री अर्चित, नगर उपाध्यक्ष, नगर उपखंड अध्यक्ष अंशुल, गोपाल, विवेक बहल, सुधीर त्यागी एवम उपरोक्त स्थानों के स्थानीय निवासियों ने भी वातावरण शुद्ध करने के लिये हवन धुनि में अपने घरों से सामग्री, कपूर, घी से आहुतियां देकर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान दिया।