हापुड़: जनपद में गढ़-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण
हापुड़, सीमन/निशांत शर्मा : गढ़मुक्तेश्वर से बुलंदशहर के बीच सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से सरकार ने गढ़-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण करने का फैसला लिया जिससे यातायात में गति आए। इस राज्यमार्ग का हापुड़ से गुजरना वाले हिस्से पर चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश जिला मार्ग सुधार परियोजना के तहत गढ़-स्याना-बुलंदशहर राज्यमार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा सरकार ने की थी जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह मार्ग जनपद हापुड़ से होकर गुजरेगा जिसका चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है और यह जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जा चुका है। इस नवीनीकृत मार्ग से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को सुचारू एवं जाममुक्त यातायात की सुविधा मिलेगी।