जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हापुड़, सीमन : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर बुधवार को हापुड़ में पुरानी कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और हम दो, हमारे दो, सबके दो का नारा बुलंद किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।

फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, सुन्दर कुमार आर्य, अमित बैसला, कमल सिंह प्रधान, सुधीर त्यागी, ब्रज भूषण अग्रवाल, हिमांशु आदि बुधवार को बैनर लेकर पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया और जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में नारे लगाए।

जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि देश में बेरोजगारी, अपराध आदि समस्याएं बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण है। यदि जनसंख्या पर नियंत्रण पा लिया जाए तो समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएगी। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाया जाए और कानून को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने एक ज्ञापन महिला प्रशासनिक अधिकारी को दिया।