लापता युवक का शव मिला

 

लापता युवक का शव मिला

हापुड़,सीमन:  थाना धौलाना के गांव खिचड़ा के जंगल से पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पहचान गांव खिचड़ा के राम किशन के बेटे आकाश के रुप में की गई है।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक आकाश शुक्रवार से लापता था। मृतक के परिवारजन पुलिस सहयोग से युवक को खोजने में जुटे थे। शनिवार की सुबह राहगीरों ने खेत में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी जिसकी शिनाख्त गांव खिचड़ा के 25 वर्षीय आकाश के रुप में की गई। शव के पास से सल्फास गोली का खाली पैक बरामद हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।