हापुड़,सीमन: हापुड़ की संजय विहार कालोनी में निर्माणधीन एक नाले के किनारे खड़े 6 पेड़ सोमवार की रात को आई तेज आंधी में उखड़ गए जिससे लोगों में रोष व्याप्त है और लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि संजय विहार में नाले का निर्माण हो रहा है और निर्माण कार्य गंदे पानी के बहाव को रोक कर करना चाहिए, परंतु लापरवाही दिखाते हुए पानी में ही नाले का निर्माण हो रहा है। नाले के किनारे खड़े पेड़ों की जड़ें भी कमजोर हो गई है। नागरिकों की आपत्ति के बाद भी जड़ें मजबूत नहीं की गई और रात तेज आई आंधी में 6 पेड़ उखड़ गए। नागरिकों की मांग है कि मानक के अनुरुप नाले का निर्माण किया जाए।
आंधी ने उखाड़े 6 पेड़