कोविड-19 प्रोटोकोल उल्लंघन पर वाहनों के चालान
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: कोरोना कर्फ्यूकाल में जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा दी गई दस घंटे की छूट में मंगलवार को लोग वाहनों से सड़को पर उतर आए और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई। सी.ओ. हापुड़ एस.एन वैभव पांडे, महिला थाना प्रभारी मनु सक्सेना और मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी अनुराधा पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतर आए। पुलिस दल ने वाहनों की चैकिंग की और ऐसे वाहनों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई की जो कोविड-19 प्रोटोकोल व यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने वाहनों व बैगों आदि की तलाशी भी ली। पुलिस ने दो अपाची बाइकों को सीज कर दिया और दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए।