घायल पक्षों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
हापुड़,सीमन: घायल पक्षियों के उपचार में जुटी एक संस्था जैन पक्षी औषधालय में शनिवार को एक घायल पक्षी लाया गया जिसका तुरंत उपचार शुरू किया। तुषार जैन ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी से पक्षी के घायल होने की काल आई थी । कुत्तों की मार से घायल कौए को तुरंत पक्षियों एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और उपचार शुरू कर दिया। घायल पक्षी के स्वस्थ होने में एक पखवाड़ा लग सकता है।